Monday, May 13th, 2024

एमसीयू अब 11वीं नहीं 12वीं पास विद्यार्थियों को देगा प्रवेश

भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नये शैक्षणिक सत्र में प्रवेश सीटों से दोगुने आवेदन पहुंच गए हैं। विद्यार्थियों ने यूजी के आठ कोर्स छोड़ पीजी के एक दर्जन कोर्स में जमकर आवेदन जमा किए हैं। 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद एक दिन में करीब सौ आवेदन एमसीयू पहुंच गए हैं। इसकी वजह एमसीयू द्वारा वर्तमान में प्रवेश मेरिट के आधार पर होना बताया है।

एमसीयू अपने आठ यूजी और 13 पीजी कोर्स की करीब 755 सीटो पर प्रवेश कराने के लिए आनलाइन फार्म जमा कर रहा है। ये प्रवेश बिना परीक्षा के लिए जाएंगे। एमसीयू मेरिट के आधार पर अपनी सभी सीटों पर प्रवेश देगा। एक माह पहले एमपी बोर्ड और सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट नहीं देने की दशा में एमसीयू ने 11 वीं के आधार पर फर्मा जमा कराने की व्यवस्था कराई थी। उन्हें यूजी में 500 फार्म मिले हैं। जबकि एक दिन पहले आए 12वीं के रिजल्ट के बाद एमसीयू ने 12वीं के आधार पर फार्म जमा करने की व्यवस्था कर दी। इसलिए अब 11 पास विद्यार्थियों के फार्म स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। अब विद्यार्थियों को 12वीं की अंकसूची की मेरिट मिलने पर ही प्रवेश दिए जाएंगे। इससे दो दिन में एमसीयू को करीब 150 फार्म मिल गए हैं।

बीए(एमसी) की 40 सीटों पर प्रवेश लेने ढाई सौ से ज्यादा फार्म मिले हैं। वहीं पीजी के एमए(एमसी) की तीस सीटों पर प्रवेश लेने के लिए सौ से ज्यादा फार्म जमा हुए हैं। अंतिम तिथि 31 जुलाई होने के कारण आवेदन में और बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि पीजी कोर्स में फार्म यूजी के द्वितीय वर्ष के रिजल्ट के आधार पर फार्म स्वीकृत किए जा रहे हैं। वर्तमान में ऐसी परिस्थिति नहीं दिख रही है कि प्रवेश शुरू होने तक राज्य का कोई भी विवि यूजी के अंतिम वर्ष में विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराकर उनके रिजल्ट जारी कर दे।

यूजी की 40-40 सीटों पर फार्म

  • बीएससी(ईएम) 90
  • बीए(जीसीडब्ल्यू)75
  • बीए(एमसी)260
  • बीबीए(ई-काम) 25
  • बीसीए 30
  • बीएलईएस 15
  • बीएससी(एमएम)35
  • बीटेक(पीपी)10
  • बीटेक(पीपी)एलई5

 

पीजी की 400 सीटों पर फार्म

  • एमएससी(ईएम) 100
  • एमएससी(एफपी) 50
  • एमएससी(आईसीएम)15
  • एमएससी(एनएम)25
  • एमए(एपीआर)110
  • एमए(बीजे)100
  • एमए(डीजे) 65
  • एमए(एमसी)210
  • एमएजे130
  • एमबीए(एमबीएम) 80
  • एमसीए40
  • एमपीएचआईएलएमएस 42
  • एमएससी(एमआर)10

 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

4 + 2 =

पाठको की राय